बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती जन्मोत्सव कार्यक्रम 01 अप्रैल से 14 अप्रैल तक

उज्जैन, अजाक्स जिला उज्जैन के जिला अध्यक्ष डॉ आर एल परमार के नेतृत्व में बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती जन्मोत्सव कार्यक्रम 1 अप्रैल से 14 अप्रैल तक के अंतर्गत 4 अप्रैल 2024 को नागदा उन्हेल बाबा साहब की झांकी के साथ भव्य रैली निकाली गई बाबा साहब के संदेशों को झांकी द्वारा पहुंचाया गया!
अजाक्स उज्जैन द्वारा दिनांक 4 अप्रैल 2024 को नागदा उन्हेल बाबा साहब का रथ यात्रा का नगर भ्रमण कराया गया जिसका जगह जगह भव्य स्वागत किया गया तथा बाबा साहब रथ के माध्यम से संदेशों को घर घर पहुंचाया गया इस रथ यात्रा में संभागीय अध्यक्ष जगन्नाथ बागड़ी जिला अध्यक्ष डॉ आर एल परमार जिला कोषाध्यक्ष डी एल भीलवाड़ा पूर्व संभागीय सचिव रमेशचंद्र सूर्यवंशी ps5 के जिला अध्यक्ष हीरालाल ऐरवाल नागदा के तहसील अध्यक्ष गोपाल बामनिया पूर्व तहसील अध्यक्ष कैलाश सुनेहरी प्रकाशचंद्र मालवीय हितेंद्र मालवीय रामचंद्र हटेला भंवरसिंह नंदेचा ईश्वर गुजराती राधेश्याम सिसोदिया रमेशचंद्र मालवीय मोहनलाल मकवाना रमेशपरमार आत्माराम सुनेहरी गोपाल सुनेहरी श्यामलाल परमार रामचंद्र सुनेहरी रामबाबू मालवीय भरतमालवीय आदि!