भाजपा के स्थापना दिवस पर 250 से अधिक कांग्रेसियों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

उज्जैन,भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर भाजपा नगर लोक शक्ति कार्यालय पर ढाई सौ से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।
6 अप्रैल भाजपा का स्थापना दिवस है पूरे प्रदेश में कांग्रेसी नेताओं को भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कराई जा रही है इसी कड़ी में फ्रीगंज स्थित बीजेपी लोक शक्ति कार्यालय पर ढाई सौ से अधिक संख्या में कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता जो ब्लॉक स्तर एवं मतदान केंद्र स्तर से जुड़े हैं सभी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने कहा भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद पर आधारित पार्टी है हमारे लिए राष्ट्रीय प्रथम है यहां व्यक्ति पूजा नहीं देश हित के काम किए जाते हैं । इसलिए इस पार्टी में लोगों का विश्वास बड़ा है और आप सभी लोगों ने पार्टी में विश्वास व्यक्त करते हुए सदस्यता ग्रहण की । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने कहा भारतीय जनता पार्टी संगठन के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लगातार विकास एवं कल्याण के काम कर रहे हैं इसको देखते हुए कई कांग्रेसी भाजपा में शामिल हो रहे हैं । प्रदेश में आज हजारों कांग्रेसी भाजपा में ज्वाइन हुए वहीं उज्जैन में भी आज ढाई सौ कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता ग्रहण की । कार्यक्रम को महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष हेमंत वर्मा, परेश कुलकर्णी, पप्पू जाट, अजय तिवारी, विजय चौधरी, नितिन गौड़, मनीष चौहान , जितेंद्र कुमावत, राजकुमार बंसीवाल बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भाजपा कार्यालय में लाइव और सदस्यता ग्रहण करवाई । कार्यक्रम में नगर उपाध्यक्ष जॉइनिंग प्रभारी धनंजय शर्मा, संजय ठाकुर, महामंत्री सत्यनारायण खोईवाल उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री संजय अग्रवाल नेकिया । जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने दी ।