उज्जैन पुलिस ने ऑटो व ई–रिक्शा के 165 चालकों पर की चालानी कार्यवाही

उज्जैन, उज्जैन शहर में संचालित होने वाले सवारी ऑटो रिक्शा व ई रिक्शा चालकों द्वारा लगातार यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने, बीना फिटनेस परमिट के वाहन चलाने व सवारियों के साथ भी दुर्व्यवहार किए जाने के संबंध में लागातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी।
इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा सवारी ऑटो चालकों एवं ई-रिक्शा वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष चैकिंग अभियान चलाकर पर्याप्त दस्तावेज चैक करने एवं नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर भी प्रभावी कार्यवाही किए जाने समस्त थाना प्रभारीगण को निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में समस्त थाना प्रभारीगण व यातायात पुलिस द्वारा अभियान स्तर पर कार्यवाही करते हुए शहर के समस्त ई–रिक्शा व ऑटो चालकों के पर्याप्त दस्तावेजो, यूनिफॉर्म को चैक किया गया कमी पाई जाने पर कुल 165 चालकों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 86,000 रू का समन शुल्क शासन कोष में जमा किया गया।