संसदीय क्षेत्र उज्जैन के लिए अधिसूचना 18 अप्रैल को जारी होगी, अभ्यार्थी 25 अप्रैल तक नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे

उज्जैन,भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 की तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी पूरी तरह से प्रभावशील हो गई है, जिसका पालन किया जा रहा हैं। कलेक्टर एवं  जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने कहा है कि चौथे चरण में उज्जैन संसदीय क्षेत्र में 13 मई 2024 को मतदान होगा। चौथे चरण के लिए अधिसूचना 18 अप्रैल को जारी होगी।अभ्यार्थी 25 अप्रैल तक नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे। 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। प्रत्याशी 29 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 13 मई को होगा। मतगणना 4 जून को की जायेगी।