उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के समक्ष संभागीय भाजपा कार्यालय उज्जैन में रतलाम के कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री कैलाश पटेल, जोबट अलीराजपुर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री सुरपाल सिंह अजनार, कांग्रेस आईटी सेल प्रदेश सचिव शुभम पाटीदार, श्री रघुनंदन शर्मा जोबट, श्री आनंद भाई शाह चंद्रशेखर आजाद नगर ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वहीं उज्जैन से कांग्रेस के पूर्व पार्षद कुंदन माली, पूर्व पार्षद संजय मेहता, पूर्व सरपंच हरीश माली, वार्ड अध्यक्ष के साथ कई कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए ।
मुख्यमंत्री ने सभी नेताओं का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर उज्जैन लोकसभा प्रत्याशी श्री अनिल फिरोजिया, प्रदेश सरकार के मंत्री श्री नागर सिंह चौहान, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश तटवाल, उज्जैन नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, रतलाम जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, महामंत्री संजय अग्रवाल, सत्यनारायण खोईवाल, जगदीश पांचाल, मुकेश यादव आदि मौजूद थे। जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने दी ।