उज्जैन, दो दिनों से चल रहे ब्रिजकोर्स प्रशिक्षण के समापन पर बोलते हुए जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने कहा की प्रत्येक शिक्षक को विद्यार्थियो का मूल्याकन कर उसकी ग्रेड अनुसार पढ़ा कर ही हम अच्छे परीक्षा परिणाम को प्राप्त कर सकते हे । एडीपीसी गिरीश तिवारी ने कहा की कक्षा 9 के सभी विद्यार्थियो की स्कूल में उपस्थिति, फिर ग्रेडिग कर अध्यापन कराना प्रत्येक शिक्षक की जिम्मेदारी है। एडीपीसी अनुसार हिंदी के 247, अंग्रेजी के 189, गणित के 230 शिक्षको को कोर्स डायरेक्टर एवम एमटी की टीम ने प्रशिक्षित किया । यह शिक्षक कक्षा 9 के लिए ब्रिजकोर्स का सभी 206 हाई स्कूल एवम हायर सेकंडरी में संचालन करेंगे । जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा की इसी क्रम में इस माह के अंत में कक्षा 9 एवम 11 के टॉप 100 विद्यार्थियो की कार्यशाला की जावेगी ताकि यह कक्षा 10 एवम 12 में मेरिट में अपना स्थान बना सके । एडीपीसी अनुसार शिक्षक 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तथा दूसरे चरण में 16 जून से 31 अगस्त तक ब्रिजकोर्स कक्षा 9 के लिए संचालित करेंगे , इस विषयक पूर्व में समीक्षा बैठक में सभी प्राचार्यों को भी लाइन ऑफ एक्शन बताया गया है । गत वर्ष भी यह एवम निदानात्मक कक्षा की गतिविधि हुई थी जिससे इस वर्ष कक्षा 9 का 56% ( गत वर्ष से 7% ज्यादा) एवम कक्षा 11 का 79%( गत वर्ष से 8% ज्यादा) आया है। कक्षा 10 में 70% एवम कक्षा 12 में 80% की उम्मीद है , रिजल्ट शीघ्र ही बोर्ड घोषित करने वाला है क्योंकि मूल्याकन कार्य पूर्ण होकर अभी टेबुलेशन चल रहा हे । हिंदी कोर्स डायरेक्टर चंद्रा नाहट , अंग्रेजी कोर्स डायरेक्टर अर्चना श्रीवास्तव, गणित कोर्स डायरेक्टर दुले सिंह घोडवाल एवम इनकी 5 सदस्यो की मास्टर ट्रेनर की टीम ने पीपीटी एवम प्रायोगिक के माध्यम से सभी उपस्थित शिक्षको को प्रशिक्षित किया । हिंदी में 18 स्कूल , अंग्रेजी में 19 स्कूल, गणित में 17 स्कूलों से कोई शिक्षक नही उपस्थित हुआ , इन सभी स्कूलों के प्राचार्य एवम शिक्षको को कारण बताओ सूचना पत्र सोमवार को जारी होगा । साथ ही ऐसे स्कूल जिन्होंने अपने सभी उपलब्ध इन विषय के शिक्षको को नही भेजा उन्हे एवम उस शिक्षक को भी कारण बताओ दिया जायेगा , इनकी संख्या भी प्रति विषय 15 से 20 हे।