उज्जैन, दिनांक 18.04.2024 को थाना नीलगंगा क्षेत्र में नीलगंगा चौराहे पर हुए तात्कालीन विवाद के चलते आरोपीगण दीपक वाघेला, रेखा वाघेला एवं एक नाबालिक द्वारा महेन्द्र उर्फ बंटी पिता सुरेन्द्र तोमर उम्र 23 वर्ष निवासी नीलगंगा चौराहा उज्जैन को चाकूओं से वार कर गंभीर चोटें पहुचाई गई थी जिससे घायल महेन्द्र उर्फ बंटी की जिला अस्पताल उज्जैन में मृत्यु हो गई थी । थाना नीलगंगा पर फरियादी लोकेश गोरकर पिता स्व. प्रदीप राव जी गोरकर उम्र 29 साल निवासी म.न. 7 माँ हरसिद्धी भवन छुम छुम बाबा की दरगाह के पास नीलगंगा चौराहा की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 169/2024 धारा 302,34 भादवि का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया ।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक (पश्चिम ) श्री गुरूप्रसाद पारासर, नगर पुलिस अधीक्षक माधवनगर श्रीमती दीपिका शिदे को तत्काल मौके पर पहुंच कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । अति. पुलिस अधीक्षक (पश्चिम), नगर पुलिस अधीक्षक माधवनगर ने तत्काल मौके पर पहुंच थाना प्रभारी नीलगंगा श्री विवेक कनोडिया एवं उनकी टीम से तथा मौके पर उपस्थित लोगों से चर्चा कर घटना के संबंध में जानकारी एकत्रीत की गई। थाना प्रभारी नीलगंगा विवेक कनोडिया द्वारा प्रकरण की विवेचना करते हुए घटना स्थल के आवश्यक साक्ष्य सुरक्षित किए गये एवं घटना के चंद घटों के अंदर ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त किये गये है।
• गिरफ्तार आरोपियों का विवरण –
01. दीपक उर्फ रजनीश वाघेला पिता दिनेश वाघेला उम्र 20 वर्ष निवासी नीलगंगा चौराहा उज्जैन
02. रेखा वाघेला पति दिनेश वाघेला निवासीगण नीलगंगा चौराहा उज्जैन
03. नाबालिक
• सराहनीय कार्य – आरोपियों की गिरफ्तारी में नपुअ माधवनगर दीपिका शिंदे, निरी. विवेक कानौड़िया, उनि यादवेन्द्र सिंह परिहार, उनि वर्षा सोलंकी, सउनि राजेन्द्र वर्मा, प्रआर. राहुल कुशवाह, दिग्विजय सिंह, मंगल टेगौर, संजय सोनगरा, मुकेश चौहान, आरक्षक महेन्द्र यादव, लोकेश प्रजापति की मुख्य भूमिका रही ।