थाना माकड़ोन पुलिस ने किया अवैध शराब व गौ-वंश परिवहन करने वाले तीन आरोपीयो के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में अवैध रूप से शराब,मादक पदार्थ गोवंश आदि की तस्करी करने वाले आरोपियों की धड़पकड़ हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में थाना माकड़ोन पुलिस ने 03 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम व गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
दिनांक 21.04.24 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की हड्डियों व मांस से भरी आयशर वाहन आगर तरफ से आ रही है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान पर नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग की गई कुछ समय पश्चात एक आयशर गाड़ी को रोका गया जिसमे गाय बैल व अन्य पशुओं को हड्डियां मांस व करीब 58 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की शराब होना पाई गई।

आरोपियों से नाम पूछते अपना नाम 1.मोहम्मद निवासी खरगोन 2. प्रेमलाल निवासी आगर मालवा 3. अज्ञात (वाहन मालिक) का होना बताया। उक्त कृत्य धारा 34(2), 49 (ए) आबकारी अधिनियम व 4,6/9 गौ वंश वध अधिनियम का पाया जाने आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री राम कुमार कोरी, सउनि श्री अशोक शर्मा, प्र आर मनोहर लाल, आर अर्चित शर्माज,राजेंद्र सिंह, प्रकाश जाट की मुख्य भूमिका रही।