थाना महाकाल पुलिस ने पृथक –पृथक अपराधो में संलिप्त दो फरार स्थाई वारंटीयो को गिरफ्तार कर किया न्यायलय के समक्ष पेश

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा समस्त थाना प्रभारी को थाना क्षेत्र के फरार वांछित अपराधी,स्थाई वारंटियो, जिले की भौगोलिक सीमा के अंदर जिला बदर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना महाकाल पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना पर से पूर्व के 02 प्रकरणों में फरार स्थाई वारंटी शहंशाह निवासी मुल्लापुरा उज्जैन को सूरज नगर गली से गिरफ्तार किया,आरोपी की तलाशी लेते आरोपी के पास से एक लोहे का धारदार छुरा पाया गया जिस पर से आरोपी के विरुद्ध थाना महाकाल पर अपराध क्रमांक 206/24 धारा 25 आर्म्स अधिनियम का दर्ज कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।आरोपी के विरुद्ध पूर्व में थाना महाकाल,माधवनगर,कोतवाली, जीवाजीगंज,भेरूगढ़ पर आबकारी अधिनियम, जुआ अधिनियम, आर्म्स अधिनियम, मारपीट,गाली गलोच, गृह अतिचार, गृह भेदन, शासकीय निर्देशों व नियमों का उल्लंघन करने जैसी धाराओं में करीब 34 अपराध पंजीबद्ध है।

1.स्थाई वारंटी शहंशाह के विरुद्ध थाना महाकाल के अपराध क्रमांक 700/16 न्यायालय के आर.सी.टी क्रमांक 63034/16, अपराध क्रमांक 157/18 न्यायालय के आर.सी.टी क्रमांक 3578/18 का जारी किया गया था।

2.स्थाई वारंटी सिद्धार्थ निवासी जयसिंहपुरा के विरुद्ध थाना महाकाल के अपराध क्रमांक 188/21 न्यायलय का आर.सी.टी क्रमांक 2581/24 न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किए गए थे।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी महाकाल श्री अजय वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक चंद्रभान सिंह, प्रधान आरक्षक मनीष यादव,राजपाल यादव आरक्षक बालक सिंह, राजवीर सिंह, कुलदीप सिंह तोमर की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।