अनैतिक कार्य में संलिप्त गैंग के आठ सदस्यों को थाना नागझिरी पुलिस के द्वारा किया गया गिरफ्तार

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा थाना क्षेत्र मे हो रही अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री गुरूप्रसाद पाराशर एवं श्री जयंत सिंह राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता गुप्ता के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थाना नागझिरी श्री कमल निगवाल के नेतृत्व मे थाना नागझिरी क्षेत्र में जबरन अनैतिक कार्य कराने व मारपीट करने वाले इंदौर के गिरोह के 01. गौरव भारती 02. अमन पवार एवं पांच लड़किया तथा बलात्कार के आरोपी गोविद पालीवाल को उज्जैन से गिरफ्तार किया गया।

▪️घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 24.04.2024 को थाना नागझिरी पर हरदा निवासी हाल मुकाम इंदौर भागीरथपूरा निवासी पीड़िता लड़की द्वारा थाना उपस्थित होकर लेखीय आवेदन दिया जिसने 01. गौरव भारती 02. अमन पवार एवं पांच लड़किया तथा बलात्कार के आरोपी गोविंद पालीवाल द्वारा इंदौर से उज्जैन प्रथम बार लाकर काम का झांसा देकर अनैतिक कार्यों में संलिप्त करने व विरोध करने पर मारपीट करने व जान से मारने धमकी देने कि शिकायत कि गई। आवेदन को गंभीरता से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर सक्षम अधिकारी द्वारा तत्काल अपराध क्र. 104/2024 धारा 376,323,294,506,190,34 भादवि 3 (2) (va), 3(1) (w(ii), 3(2) (v) एससी/एसटी एक्ट 4,5 अनैतिक व्यापार (निवारण अधि.) 1956 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

▪️पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही – विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर मामले की गंभीरता को देखते हुए दो अलग- अलग टीम को गठीत कर एफआईआर में नामजद सभी आरोपी 01. गौरव भारती निवासी इंदौर 02. अमन पवार निवासी उज्जैन एवं महिला आरोपी पांच लड़किया (दिल्ली बिहार देवास तथा इंदौर की रहने वाली है) तथा बलात्कार के आरोपी गोविंद पालीवाल निवासी उज्जैन को उज्जैन से गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त गिरोह लम्बे समय से इंदौर के होटलों एवं क्लबों में सक्रिय रहा हैं। इस संबंध में आरोपियों से अन्य साथियों की जानकारी हेतू पूछताछ व तस्दीक की जा रही है।

▪️सराहनीय कार्य –
निरीक्षक कमल सिंह निगवाल, उनि करण खोवाल, उनि जी. एस. मण्डलोई,उनि पूजा सोलंकी, एएसआई वेद आर. रोहित, प्रआर ओपी मिश्रा, प्रआर पुनित अवस्थी, आर.सचिन, आर. मुकेश-मालवीय, आर, पुष्पराज, मआर प्रेरणा, म.आर सिता म.आर. प्रतिक्षा शर्मा की मुख्य भूमिका रही।