थाना चिंतामण पुलिस ने किया सार्वजनिक स्थानों से वाहन चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार

उज्जैन,

पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो के त्वरित निकाल कर माल मश्रुका की बरामदगी हेतु अभियान स्तर पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (पश्चिम) श्री गुरूप्रसाद पारासर, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (पुर्व) श्री जयंत राठौर के मार्गदर्शन में थाना चिंतामण पुलिस को क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा कर माल मश्रुका जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

▪️घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनाकं 05.03.24 को फरियादी दिलीप कुमार ने उसकी मो.सा. क्र. MP13FN8486 को अज्ञात बदमाश द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट की रिपोर्ट पर से अप क्र. 41/24 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

▪️पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही–
दिनांक 25.04.2024 को टीम द्वारा पैदल भ्रमण के दौरान एक मोटर सायकल चालक जो ग्राम मंगरोला तरफ से आता दिखा जिसको रोकते मोटर सायकल चालक अपनी मोटर सायकल को तेज चलाकर भागने लगा जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेरा बंदी कर पकड़ा नाम पता पुछते उसने अपना नाम अभिषेक राठौड निवासी ग्राम भैंसला थाना इंगोरिया उज्जैन का होना बताया गया। वाहन के चेचिस नम्बर से तलाश करते मो.सा. थाना चिंतामण गणेश के अपराध क्रमांक 41/2024 धारा 379 भादवि मे चोरी गई मो.सा की होना पाई गई। आरोपी से अन्य चोरी के संबंध मे पुछताछ करते आरोपी ने अन्य थी क्षेत्रों नानाखेडा, थाना कोतवाली एवं रेल्वेस्टेशन से गाड़ी चोरी करना बताया जिस पर से कुल 04 मोटर साईकिल आरोपी के कब्जे से बरामद की गई।

▪️जप्त व बरामद मश्रुका –
01. मोटर सायकल क्र. MP-13-FN-8486
02. मोटर सायकल क्र. RJ-17-SU-7076
03. मोटर सायकल क्र. MP-13-MJ-5903
04. मोटर सायकल क्र.- MP-13-MK-4825, कुल माल मश्रुका किमती करीब 2,00,000/- रुपये का बरामद।

▪️मुख्य भुमिका – नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता गुप्ता, उनि बल्लूसिह मण्डलोई (थाना प्रभारी), सउनि राधेश्याम भाबंर, प्र.आर. 1333 सुनिल भदौरिया, प्र.आर. 1532 सुभाष पटेल, प्र.आर. 1656 राजेन्द्र सिगाड, आर. 223 जीवन कटारिया, आर. 663 समरथ, आर. 1122 दिलीप शर्मा की मुख्य भुमिका रही।