उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा शहर के प्रमुख सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स के साथ बैठक “वाच्य” आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री जयंत राठौर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ नितेश भार्गव, नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग माधवनगर श्रीमती दीपिका शिंदे उपस्थित रहे।
उक्त बैठक का मुख्य उद्देश्य साइबर अपराध, ठगी, युवाओं को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरे बताने के साथ इसके खिलाफ आवाज उठाने व सूचना पुलिस को देने, लोगों को यातायात नियमों का पालन करने और इसके महत्व के बारे में जानकारी साझा करने, महिला अपराधों को रोकने के लिए लोगों को जागरूक और आत्मरक्षा के लिए प्रेरित करने, आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए मतदान प्रक्रिया में भागीदारी को बढ़ावा देते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस की सहायता करने की समझ दी गई।