उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा उज्जैन जिले में लोकसभा चुनाव में अपराधों की रोकथाम हेतु अवैध गतिविधियां संचालित करने व लोगो को डराने धमकाने वाले आरोपियों की निरंतर धरपकड़ कर विशेष अभियान स्तर पर कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयंत राठौर व नगर पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना महाकाल पुलिस टीम ने दिनांक 28.04.24 को मुखबिर द्वारा सूचना पर से जिलाबदर आरोपी रवि के निवास स्थान महाकाल मार्ग पर घेराबंदी कर जिलाबदर बदमाश को हिरासत में लिया जाकर बाद आरोपी के विरूद्ध राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री अजय कुमार वर्मा, उनि के के मालवीय, प्र आर चेतन जोहरी, आर गोविंद, आर देवानंद, आर पंकज पटेल की मुख्य भूमिका रही।