अग्रवाल का सेवानिवृत्ति पर किया सम्मान

उज्जैन। शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय मालनवासा में 30 अप्रैल को सुरेंद्र मोहन अग्रवाल का सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्षता संकुल प्राचार्य देवेंद्र नाथ शुक्ला ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से विनोद नरवरे बीएसी उज्जैन शहर एवं शंभू लाल परमार बीएसी उज्जैन शहर उपस्थित थे। सरस्वती पूजन के पश्चात परंपरा अनुसार अतिथि अभिवादन किया गया। श्री अग्रवाल का शाल, श्रीफल देकर एवं साफा बांधकर अभिनंदन किया गया। प्रधानाध्यापक श्रीमती किरण राजावत के साथ समस्त स्टाफ ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। प्रशस्ति पत्र का वाचन श्रीमती दीपिका तिवारी द्वारा किया गया। श्रीमती वर्षा पोलाय ने श्री अग्रवाल के गुणों और विशेषताओं पर प्रकाश डाला। विनोद नरवरे एवं शंभू लाल परमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये। अध्यक्षीय उदबोधन में देवेंद्र नाथ शुक्ला द्वारा श्री अग्रवाल के स्वस्थ एवं प्रसन्नचित जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर अर्जुन भार्गव, राजेश जाधव, राकेश पाल, श्रीमती श्वेता बेदी, श्रीमती पद्मावती चौधरी, श्रीमती रेखा सेनिया, श्रीमती सोनाली शर्मा, श्रीमती कुसुम सिसोदिया, धनराम गोयल विनोद शर्मा, तूफान सिंह मालवीय, सुरेंद्र मोहन अग्रवाल के परिवारजन और मित्र उपस्थित थे। संचालन मनोज कुमार उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती सरोज पांडे ने आभार माना।