उज्जैन / भारत देश एकमात्र विश्व का ऐसा देश है जिसमें देश में सबसे पहले माता की जय की जाती है हम सब बोलते हैं भारत माता की जय अन्य किसी देश में इस प्रकार की व्यवस्था नहीं है इसी से स्पष्ट होता है कि भारत देश में नारी तू नारायणी सतयुग से लेकर आज तक चलता आ रहा है !
यह बात भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कही । आपने कहा मध्य प्रदेश में जबलपुर में रानी दुर्गावती ऐसी रानी हुई जिसने जीते जी पूरी ताकत से मुगलों से युद्ध लड़ा और जब उन्हें लगा कि वे शहीद हो सकती है तो उन्होंने अपने खास सैनिक से कहा मेरा शरीर जीते जी दुश्मनों के हाथ ना लगे इसलिए उन्होंने खुद हाथ से अपने सीने में कटार घोप ली । इसके अलावा अवंती बाई और अहिल्याबाई जैसी वीरांगनाएं भी मध्य प्रदेश में हुई जिनका अपना स्वर्णिम इतिहास रहा इस चुनाव में लड़ाई दो माँ के बीच है एक मां वो जिसको अपने दोनों बेटा और बेटी को पार्टी के सर्वोच्च पद पर बैठाने के लिए प्रयास करते हुए देखते हैं और दूसरी तरफ वह मां जिनके पुत्र ने देश सेवा का संकल्प लिया और मां की अंत्येष्टि के 2 घंटे बाद ही भारत माता की सेवा में आ गए । एक तरफ ऐसी मां जिनकी पीढ़ियां भारत में राज करती आ रही है उसके पति उसकी सास उसके नाना ससुर सभी ने 60 वर्षों तक भारत में राज किया और अभी भी इन लोगों का पेट नहीं भरा है अब आप नारी शक्ति को तय करना है कि हमें किस माता के पुत्र का साथ देना है एक वह जो विदेश में जाकर हमारे देश की बुराई करें और दूसरा वह पुत्र जो विदेश में जाकर हमारा मस्तक ऊंचा करें । कार्यक्रम में संबोधित करते हुए सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजियान ने कहा हमारे प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने इस देश का नाम और मस्तक पूरे विश्व में ऊंचा किया है वही नारी शक्ति के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है वहीं महिलाओं के लिए लाडली बहन लाडली लक्ष्मी जैसी अनेक योजनाएं चलाई इससे महिलाओं के जीवन स्तर में काफी सुधार आया है । कार्यक्रम को महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, सभापति कलावती यादव, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष प्रमिला यादव, योगेश्वरी राठौर, मीना जोनवाल ने भी संबोधित किया इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रदेश सन्गठन महामंत्री हितानंद शर्मा, विधानसभा प्रभारी सुदर्शन गुप्ता, संयोजक तेज बहादुर सिंह चौहान, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश तटवाल, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, जगदीश अग्रवाल, ओम जैन, इक़बाल सिंह गांधी, रवि सोलंकी, वीरेंद्र कावड़िया, जगदीश पांचाल, विशाल राजोरिया, सत्यनारायण खोईवाल, दिनेश जाटवा, राकेश पंड्या, प्रियंका सेंगर सहित महिला मोर्चा की कार्यकर्ता व माताएं, बहने मौजूद थी । कार्यक्रम का संचालन महामंत्री संजय अग्रवाल ने किया ।