निगम अमला शनिवार दोपहर तक मतदान केन्द्रों पर समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण की जाना सुनिश्चित करें – आयुक्त श्री आशीष पाठक

उज्जैन: लोकसभा निर्वाचन 2024 अन्तर्गत 13 मई मतदान दिवस के अवसर नगर निगम सीमा क्षैत्र अन्तर्गत आने वाले 496 मतदान केन्द्रों पर नगर निगम द्वारा समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है।
मतदान केन्द्रों पर की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा किये जाने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक स्मार्ट सिटी कार्यालय में आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा एसडीएम, अपर आयुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त, झोनल अधिकारी, सेक्टर प्रभारी सहित अन्य निर्वाचन व्यवस्था से जुडे अधिकारियों के साथ की गई।
आयुक्त श्री आशीष पाठक ने बैठक में निगम अमले को सम्बोधित करते हुए कहा कि विगत कई महीनों से निगम अमला पूर्ण समर्पण भाव के साथ अपने दायित्वों के निर्वहन में लगा हुआ जिसके परिणाम स्वरूप आप सभी ने अपने नियमित कार्यो के साथ साथ उज्जैन व्यापार मेला, उज्जैन गौरव दिवस, शिवज्योति अर्पण कार्यक्रम एवं पंचक्रोशी यात्रा आदि त्यौहारों की व्यवस्थाओं को सफलता पूर्वक सुनिश्चित करते हुए आयोजन को सफल बनाया है। मुझे विश्वास है कि सम्पूर्ण निगम अमला इसी समर्पण भाव एवं आपसी तालमेल से लोकसभा निर्वाचन अन्तर्गत नगर निगम सीमा क्षैत्र में आने वाले 496 मतदान केन्द्रों की समस्त व्यवस्थाएं समय पूर्व सुनिश्चित करते हुए आपने दायित्वों का निर्वहन करेगा।

बैठक में अपर आयुक्त श्री आर.एस. मण्डलोई, श्री दिनेश चौरसिया, एसडीएम श्री एल.एन. गर्ग, उपायुक्त श्रीमती कृतिका भीमावद, श्रीमती आरती खेडेकर, श्री प्रेम कुमार सुमन, श्री मनोज मोर्य, श्री संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त श्री तेजकरण गुनावदिया, श्रीमती पुजा गोयल, श्री प्रदीप सेन, कार्यपालन यंत्री श्री पीयुष भार्गव, श्री अनिल जैन, श्री जगदीश मालवीय, कार्यपालन पीएचई श्री एनके भास्कर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।