निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर 17 अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

उज्जैन,। लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत 3,4,5 एवं 6 मई को आयोजित मतदानकर्मियों के द्वितीय प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने और अपने पदीय दायित्वों के प्रति गंभीर लापरवाही बरतने की वजह से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा 17 अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जिसका जवाब संबंधितों को अपने विभाग प्रमुख के माध्यम से तीन दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। तीन दिवस में जवाब प्रस्तुत न करने पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के विरुद्ध  लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम,1951 की धारा 28 (क), 134 एवं म.प्र.सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 (1,2,3) का उल्लंघन एवं वरिष्ठों के आदेश की अवहेलना करने पर एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी।