मतदान दलों के वापस लौटने पर भव्य स्वागत

उज्जैन,लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत सभी विधानसभाओं में शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। मतदान समाप्ति के पश्चात मतदान दलों के वापस आने पर उनका ढोल बाजों के साथ माला पहनाकर कर स्वागत किया गया। मतदान दलों से शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज उज्जैन में मतदान सामग्री जमा कराई जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा द्वारा भी मतदान दलों का स्वागत किया गया और मतदान सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए बधाई दी।
सभी विधानसभाओं के अलग अलग सेक्टर में मतदान दलों से मतदान केन्द्रवार लगाए गए टेबल पर ही मतदान सामग्री का चेकलिस्ट के अनुसार मिलान कर जमा कराई जा रही है। इस दौरान सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।