श्री महाकालेश्वर मंदिर में आई. टी. प्रभारी की सूझबूझ से चोर पकड़ा गया

उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रात: भस्मार्ती उपरांत श्रद्धालु द्वारा उनका पर्स चोरी होने की शिकयात प्राप्त हुई थी | जिनको गंभीरता से लेते हुए मंदिर प्रबंध समिति के आई.टी. शाखा प्रभारी श्री निर्मल साखला व कंट्रोल रूम से सतत निगरानी की गई | कैमरों के माध्यम से रिकॉर्डिंग देखकर फोटो को सभी सुरक्षा गार्डों को भी भेजा गया | सुरक्षा गार्डों द्वारा निर्गम द्वार पर उक्त चोर को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया गया |

ए.एस.पी. श्री जयंत राठौर व सहायक प्रशासक श्री मूलचंद जूनवाल द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति आई.टी. शाखा प्रभारी श्री निर्मल साखला का सम्मान किया गया व कंट्रोल रूम में कार्यरत टीम व सुरक्षा गार्ड की भी उनके द्वारा किये गए सहयोग के लिए प्रशंसा की गई व आगे भी इसी प्रकार कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया | इस दौरान श्री नवीन शर्मा, श्री राहुल पारेगी, श्री गोविन्द गुर्जर, श्री दीपेश जूनवाल का भी सहयोग रहा |