अवैध रूप से शराब तस्करी करते पाए जाने पर एक आरोपी के विरुद्ध किया प्रकरण दर्ज

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा आचार संहिता प्रभावशील होने से अवैध रूप से शराब, मादक पदार्थ व अन्य नशे की सामग्री का परिवहन करने वाले आरोपियों की धड़पकड़ हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में थाना घटिया पुलिस को फरियादी आशीष पिता सुरेश निवासी राय नवोदय रोड घट्टिया ग्रुप मेनेजर शिवा बाबा फुट्स प्रायवेट लिमिटेड शराब कम्पनी घट्टिया ने मय आरोपी लाखनसिंह उर्फ नागुसिंह पिता जालमसिंह ग्राम गुंदी खुर्द चौकी पिपलोन निवासी आगर के मय 17 पेटी देशी प्लेन शराब प्रत्येक पेटी मे 50 क्वाटर कुल 850 क्वाटर किमती 68,000/- रु एवं एक आल्टो कार क्रमांक MP 70 C 0318 , थाना आकर रिपोर्ट दर्ज़ करवाई कि उक्त आरोपी कचनारिया रोड ग्राम रलायती फंटा पर अवैध रूप से शराब तस्करी कर रहा था , फरियादी की सूचना पर से मामला धारा 34(2) आबकारी का पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

▪️जप्त मश्रुका –
कुल 17 पेटी देशी प्लेन शराब प्रत्येक पेटी मे 50 क्वाटर कुल 850 क्वाटर किमत 68,000 रुपए एवं एक आल्टो कार क़ीमत करीब 2,00, 000/- रु।

▪️सरहनीय भूमिका
थाना प्रभारी घटिया श्री राधेश्याम चौहान उनि. शैलेंद्र सिंह अलावा, सउनि. सूरसिंह बामनिया, सउनि. रमाकांत मीना, प्र.आर. नितिन पटवा, आर. बनवारी यादव की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही ।