उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर के श्री गर्भगृह में जलने वाली अखंड ज्योति (नन्दा दीप) हेतु शिव-शक्तिधाम (दुर्गापुर) एवं श्री महामृत्युंजय मठ(महाकाल लोक) स्वामी प्रणव पूरी जी के द्वारा 1 क्विंटल घी (100 किलो) की सेवा अर्पित हुई ।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से प्रशासक श्री मृणाल मीना द्वारा स्वामी प्रणव पूरी जी का सम्मान किया गया।