उज्जैन, दिनांक 20.05.24 उज्जैन पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा की गई सार्थक पहल के परिणामस्वरूप, यात्रीगण अब सुरक्षित और सुविधाजनक अनुभव का लाभ उठा रहे हैं, प्रीपैड बूथों पर उज्जैन पुलिस ने 24×7 समय पर निर्धारित किराया शुल्क की रसीद वितरित कर यात्रियों को सुरक्षितता के साथ ट्रांसपोर्ट सुविधा का आनंद अनुभव करा रहे हैं।
उज्जैन पुलिस व प्रशासन की इस पहल से यात्रीगण को अब अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का आनंद लेने में सहायता मिल रही हैं, अब तक रेलवे-स्टेशन गेट नंबर एक के प्रीपैड बूथ पर 90 रसीद, कुल रसीद शुल्क 180/-, महाकाल में बने प्रीपैड बूथ पर 63 रसीद, कुल रसीद शुल्क 150/-, माल गोदाम में प्रीपैड बूथ पर 252 रसीद कुल रसीद शुल्क 504/- की लोगो द्वारा उक्त बूथों का लाभ लिया जाकर निर्धारित किराया ही चालकों को दिया गया।