उज्जैन, विगत कुछ समय से उज्जैन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ऑटोचालकों द्वारा कम दाम में यात्रा एवं होटल एजेंटो द्वारा कम दाम में कमरे दिलाने जेसी बातों का कहकर दबाव बनाया जा रहा था और यात्रियों द्वारा मना करने पर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा था ।जिससे यात्रियों को बहुत असुविधा महसूस हो रही थी। पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा
मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) श्री गुरुप्रसाद पाराशर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व) श्री जयंत राठौर के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक माधवनगर श्रीमति दीपिका शिंदे को उक्त समस्या के समाधान हेतु निर्देशित किया,जिस पर सीएसपी माधवनगर द्वारा थाना देवास गेट टीम के साथ रेलवे स्टेशन पहुंच कर यात्रियों को अपनी आटो में बैठाने का दबाव बनाने वाले दो ऑटोचालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
1. इमरान पिता असलम उम्र 33 साल निवासी आगर रोड उज्जैन।
2. अमजद पिता अनवर खान उम्र 30 साल निवासी अगर नाका।