उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशानुसार उज्जैन जिले मे हो रही अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश के प्रतिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पश्चिम सुश्री पल्लवी शुक्ला के मार्गदर्शन मे उप पुलिस अधीक्षक (आजाक) श्री धीरेंद्र पाल सिंह, थाना प्रभारी थाना महिला श्री मुंसीलाल पवार द्वारा जबरन अनैतिक कार्य कराने व मारपीट करने वाले के गिरोह के 01. भावना उर्फ शिवानी 02. हर्ष मालवीय को उज्जैन से गिरफ्तार किया गया।
▪️घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 25.05.2024 को थाना महिला पर थाना उपस्थित होकर लेखीय आवेदन दिया जिसने 01. भावना उर्फ़ शिवानी पति हर्ष निवासी पावंसा मक्सी रोड़ उज्जैन 02. हर्ष मालवीय 03. पायल निवासी उज्जैन एवं चार अन्य अज्ञात आरोपिगणों के विरुद्ध कार्यवाही, इंदौर से उज्जैन प्रथम बार लाकर पॉर्लर का कोर्स कराने का झांसा देकर वेश्यावृत्ति में संलिप्त करने व विरोध करने पर जान से मारने धमकी देने कि शिकायत कि गई। आवेदन को गंभीरता से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर सक्षम अधिकारी द्वारा तत्काल अपराध क्र 32/2024 धारा 376,363,366-A, 342, 370, 372, 373, 376, 376(2)(n), 109, 34 भादवि, 3, 4, 5I, 6, 17 लैंगिक अपराधों से बालकों का सरंक्षण अधि. 2012, 3, 4, 5, 6, 7 अनैतिक व्यापार (निवारण अधि.) 1956 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर मामले की गंभीरता को देखते हुए दो अलग अलग टीम को गठीत कर एफआईआर में नामजद आरोपी 01. भावना उर्फ़ शिवानी पति हर्ष निवासी पावंसा मक्सी रोड़ उज्जैन 02. हर्ष मालवीय को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, 03. पायल निवासी उज्जैन जोकि प्रकरण में फरार हैं जिसकी तलाश कि जा रही हैं, आरोपियों से अन्य साथियों की जानकारी हेतू पूछताछ व तस्दीक की जा रही है। उक्त गिरोह लम्बे समय से अलग-अलग स्थानों पर किराए के मकान में सक्रिय रहा हैं।
▪️सराहनीय कार्य – निरीक्षक श्री मुंसीलाल पावार, सउनि. अनीता मेहता, रेणुका मिश्रा, आर. रवींद्र दवे, नोसाद खान, संजीव अहीरवार, सीमा पावार, ज्योति राठौर, प्रहलाद बामनिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।