सूने मकानो में रैकी कर ताला तोडकर चोरी करने वालागिरोह पुलिस की गिरफ्त में

उज्जैन, उज्जैन शहर में हो रही सूने मकाने में चोरी की घटना के मामलो की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री प्रदीप शर्मा द्वारा श्री गुरु पाराशर उज्जैन अतिरिक पुलिस अधीक्षक (शहर पश्चिम) व श्री जयंत राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर पूर्व) के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नानाखेड़ा श्रीमति श्वेता गुप्ता के नेतृत्व में निरीक्षक नरेन्द्र यादव थाना प्रभारी नानाखेडा ने टीम गठित कर चोरी का माल बरामदगी हेतु लगाया गया था, टीम ने विवेचना के दौरान माल बरामदगी हेतु विश्वनीय मुखबीर को सक्रिय किया, जिनके द्वारा सूचना दी गई सूचना पर थाना नानाखेडा क्षेत्र में दिनांक 19.04.24 को संत कबीर नगर एवं दिनांक 30.04.24 को बंसत विहार एवं महानंदानगर माधव नगर में सूने मकानो से चोरी में की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी-मो रासील पिता मो. हफीज निवासी ग्राम शिवपुरी जिला अलीगढ उत्तरप्रदेश हालमुकाम बोगदा पुल न्यु सुभाषनगर एशयाग दिलखुश बाम मोहल्ला भोपाल को गिरफ्तार कर पुछताछ करने पर थाना नानाखेड़ा के 2 अपराध व थाना माधवनगर एक अपराध एवं थाना उद्योगीक क्षेत्र जिला देवास की घटना अपने साथी आरोपी खलील के साथ करना कबुली एवं आरोपी रसील से चुराए हुए सोने व चांदी के आभुषण कुल किमती ढाई लाख रुपये बरामद किया गया है, आरोपी को दुसरा साथी खलील निवासी गाजीयाबाद उत्तरप्रदेश में शेष माल के साथ फरार है, जिसकी पुलिस टीम सरगर्मी से तलाश कर रही है।

▪️बरामद माल – सोने चांदी के आभुषण कुल किमती 250000 रुपये।

▪️तरीका ए वारदातः आरोपी मो.रासील एवं उसका साथी खलील निवासी गाजीयाबाद उत्तरप्रदेश चोरी के वाहन से उज्जैन आकर सूने मकाने की रैकी कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे।

▪️सराहनीय कार्यः
आरोपी की गिरफ्तारी मे निरीक्षक नरेन्द्र यादव, उनि अनिल ठाकुर, प्र.आर. पियुष मिश्रा प्र आर प्रवीण चौहान, आर. पुष्पराजसिंह, आर मुकेश मालवीय की महत्तवपुर्ण भुमीका रही।