उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु स्थाई वारंटियों/गुंडा/बदमाशों/आदतन अपराधी/असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान स्तर पर कार्यवाही करने के संबंध में निर्देशित किया।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण पश्चिम), सुश्री पल्लवी शुक्ला के निर्देशन में, अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) श्री भविष्य भास्कर के नेतृत्व में थाना तराना पुलिस को क्षेत्र में आगजनी की घटना कारित करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 09.05.24 को फरियादी दिलीप पिता निर्भय सिंह गुर्जर निवासी आबादखेड़ी ने थाना तराना पर रिपोर्ट किया, कि आशाराम पिता भूनेसिंह निवासी ग्राम खेड़ी थाना टोंक जिला देवास ने खेत पर बना कच्चा मकान ग्राम आबादखेड़ी पर आग लगा दी, जिस पर थाना तराना पर अपराध क्रमांक 225/24 धारा 436,34 भादवि का पंजिबद्ध किया गया।
आरोपीगण घटना कारित कर मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश निरंतर की जा रही थी, पुलिस टीम के द्वारा अनुसंधान के दौरान आरोपी आशाराम पिता भुनेसिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की जिससे अन्य साथी आरोपी रामप्रसाद पिता चेनसिंह निवासी ग्राम आबादखेड़ी के साथ मिलकर आगज़नी की घटना कारित करना स्वीकार किया, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय तराना के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रमेशचन्द्र कलथिया, उनि. हरिराम अंगोरिया, प्र.आर. मांगीलाल, राहुल अटोड़िया की मुख्य भूमिका रही।