निगम ने हटाया रामघाट से अतिक्रमण

उज्जैन: आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा निरंतर शहर से अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण हटाए जाने हेतु कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को निगम अमले द्वारा उपायुक्त श्री प्रेम कुमार सुमन एवं सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन के नेतृत्व में गैंग प्रभारी श्री मोहन थनवार तथा श्री चंचल पंवार की गैंग द्वारा रामघाट क्षैत्र से ठेले एवं घाटों पर बैठ कर व्यवसाय करने वालों को हटाया गया साथ ही सख्त हिदायत दी गई कि पुनः यहा अतिक्रमण ना किया जाए अन्यथा सामग्री जप्त किये जाने के साथ ही जुर्माने की कार्यवाही भी की जावेगी।