उज्जैन। हमारा शहर साफ हो, इसमें हम सब का हाथ हो। स्वच्छता किसी प्रतिस्पर्धा के लिए नहीं वरन स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है। इस बात को हम सभी को आत्मसात् करने की आवश्यकता है।
यह बात नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं जिला तैराकी संघ उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में महानंदा नगर स्विमिंग पूल पर आयोजित नि:शुल्क तैराकी शिविर का अवलोकन कर बच्चों को स्वच्छता के लिए मार्गदर्शन देते हुए कही। शिविर कोऑर्डिनेटर दीपक जैन के अनुसार इस अवसर पर दीप ज्योति वेलफेयर सोसाइटी संस्था के संरक्षक सुभाष जैन, दिलीप जैन एवं डायरेक्टर चेतन अहिरवार द्वारा सभी प्रशिक्षु बच्चों एवं अभिभावकों को अल्प आहार का वितरण किया गया। उज्जैन जिला तैराकी संघ उज्जैन के डॉ. सीए अनुभव प्रधान, हरीश शुक्ला, चित्रेश शर्मा और शिविर कोऑर्डिनेटर दीपक जैन ने अतिथियों को शिविर की गतिविधियों के बारे में बताया।