थाना माधवनगर पुलिस को मिली नकबजनी के दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा उज्जैन शहर में हो रही नकबजनी की घटनाओं में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर मश्रुका बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) उज्जैन श्री गुरूप्रसाद पाराशर, अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व) श्री जयन्त सिंह राठौर के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग माधवनगर उज्जैन श्रीमती दीपिका शिंदे के नेतृत्व में थाना प्रभारी माधवनगर राकेश भारती की टीम को दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है। दोनो आरोपी अलग-अलग तरीके से घटनाओं को अंजाम देते है। आरोपी जितेश से 03 घटनाओं का मश्रुका तथा आरोपी राहुल से 04 घटनाओं का मश्रुका अनुमानित कीमत 06 लाख रूपये का जप्त हुआ है।

▪️घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 19.05.2024 को दशहरा मैदान, उज्जैन निवासी फरियादी द्वारा उसके सूने मकान में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खिड़की के रास्ते से घर में प्रवेश कर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रूपये चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना माधवनगर पर सूचना दी थी, जिस पर थाना माधवनगर द्वारा अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक-292/2024 धारा 457,380 भा.द.स. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के उपरान्त थाना प्रभारी माधवनगर की टीम द्वारा लगातार घटना के संबंध में घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज देखे गये, आस- पास के रहवासियों से घटना के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई एवं मुखबिरो को सक्रिय कर घटना एवं आरोपियों के संबंध में जानकारी देने हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर की सूचना पर घटना स्थल के पास ही रहने वाले एक आरोपी जितेश उर्फ जय कहार को गिरफ्तार कर घटना में चोरी गया मश्रुका सोने चांदी के जेवरात, आईफोन मोबाईल एवं नगदी जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है। आरोपी से पूछताछ पर आरोपी द्वारा अन्य 02 घटनाओं को भी अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपी से दोनो घटनाओं का चोरी गया मश्रुका जप्त किया गया है।
आरोपी जयेश आधुनिक भौतिक सुख सुविधाओं की पूर्ति के लिये चोरी कर अपने शौक पूरे कर रहा था। आरोपी रहवासी कालोनीयों में घूमकर रैकी करता और जैसे ही किसी घर में ताला लगा दिखता मौका मिलते ही उसमें प्रवेश कर चोरी की घटना घटित कर फरार हो जाता।

▪️आरोपी का विवरण एवं घटनाओं का खुलासा-
1. आरोपी जयेश उर्फ जय पिता गणेश कहार उम्र 23 वर्ष निवासी- म.नं.- 19 राम कृष्ण कालोनी, गली नम्बर-05 देवास रोड़ उज्जैन से जप्त मश्रुका
▪️थाना माधवनगर –
•अप.क्र. 93/2024,
धारा 457,380 भादवि. में 02 चांदी के ग्लास अनुमानित कीमत 12,000/- रू.
•अप.क्र. 128/2024 धारा 457,380 भादवि. 01 सोने का हार, 02 जोड़ चांदी की पायल, 01 आई. फोन मोबाईल, नगदी 50,000/- रूपये अनुमानित कुल कीमत 2,15,000/- रू.
• अप.क्र. 292/2024 धारा 457,380 भादवि में 01 सोने की चैन, 05 सोने की अंगूठी, एक चांदी की अंगूठी, नगदी 41 हजार रूप
अनुमानित कीमत लगभग 2,50,000/-रूपये।

इसी क्रम में टीम को एक अन्य आरोपी राहुल सिसोदिया को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। आरोपी द्वारा उज्जैन शहर में की गई 01 मोटरसाईकिल चोरी तथा 03 नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपी से घटनाओं में चोरी गया मश्रुका सोना चांदी के जेवरात, नगदी जप्त किया गया है। आरोपी राहुल कार्तिक मेला ग्राउण्ड पर रहता है, शहर में घूम-फिर कर मालाऐं, अंगूठी आदि बेचने का काम करता है, इसी दौरान रैकी कर सूने घरों को चिन्हित कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है।

▪️आरोपी का विवरण एवं घटनाओं का खुलासा-
2. राहुल उर्फ पप्पड़ पिता शेर सिहं सिसोदिया उम्र 20 वर्ष निवासी- ग्राम पारदीखेड़ा हाल कार्तिक मेला ग्राउण्ड उज्जैन
▪️थाना माधव नगर –
•अप.क्र.359/2023 धारा 457,380 भादवि में
नगदी 2,000/- रूपये,
•अप.क्र. 365/2023 धारा 457,380 भादवि
•अप.क्र. 388/2023 धारा 457,380 भादवि में जप्त मश्रुका
नगदी 3,000/- रूपये, 01 जोड़ सोने की बाली, 01 सोने का पैण्डल, 02 जोड़ चांदी की पायल, विछिया चांदी के, 20 चांदी के सिक्के अनुमानित कीमत 60,000/-रूपये
•अप.क्र. 234/2024 धारा 379 भादवि.में हीरोहोण्डा मोटरसाईकिल एच.एफ. डिलक्स क्रमांक-MP-39-MM-7385

▪️आरोपी का आपराधिक रिकार्ड- जिला इन्दौर थाना तेजाजीनगर में
अपराध क्र. 488/2022 धारा 457,380 भादवि.

▪️ *विशेष भूमिका- उप निरीक्षक पवन वास्कले, सउनि संतोष राव, आरक्षक अमरनाथ, संजय*
▪️सराहनीय कार्य निरी. राकेश भारती, उप निरीक्षक पवन वास्कले, शशिकान्त गौतम, अंकित बनोदा, सउनि संतोष राव,गौरी शंकर काकोडिया, आरक्षक अमरनाथ, संजय, राहुल राव, आकाश, अविनाश एवं सुभाष आरक्षक चालक अरूण की महत्पूर्ण भूमिका रही।