उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा आज दिनांक 31.05.24 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आए समस्त आवेदकों की शिकायतों को स्वयं सुनकर निराकारण किया गया तथा अन्य मामलों में शीघ्र जांच कर शिकायतों पर उचित कार्यवाई का आश्वासन दिया गया।
शिकायतकर्ताओं में महिलाओं, बुजुर्गों तथा दिव्यांगजनों की शिकायतों को प्राथमिकता से जांच के निर्देश दिए। साथ ही लंबित शिकायतों के सम्बन्ध में वरिष्ठ अधिकारीयों/सम्बंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।