उज्जैन, राज्य शासन के निर्देशानुसार फायर सेफ्टी चेकिंग अभियान के अंतर्गत एसडीएम एलएन गर्ग के नेतृत्व में विशाल मेगा मार्ट का निरीक्षण कर फायर सेफ्टी एवं आग बुझाने के उपकरण के मापदंडों को चेक कर फायर ऑडिट की कार्रवाई की गई कार्रवाई के अंतर्गत फायर उपकरणों का बंद होना पाया गया वाटर स्प्लिंगर भी बंद पाया गया वहीं फायर एनओसी नदारद पाई गई मॉल में एग्जिट गेट जिसकी चाबी कार्रवाई होने तक नहीं मिल पाई वहीं माल के कर्मचारी टेंड नहीं पाए गए आग बुझाने के संकेतक एवं चेतावनी संकेतक नहीं पाए जाने पर एसडीएम एल एन गर्ग ने विशाल मेगा मार्ट को सील कर नियमअनुसार कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारीयो को प्रदान किए कार्यवाही के दौरान राधेश्याम पाटीदार अपर तहसीलदार, दीपिका शिंदे सीएसपी माधव नगर, मनोज मौर्य उपायुक्त, एन के भास्कर कार्यपालन यंत्री, आदित्य शर्मा सहायक फायर ऑफिसर एवं निगम के फायर विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।