वाहन चोरी में फ़रार दो आरोपियों को किया गिरफ़्तार

उज्जैन, उज्जैन शहर में हो रही दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों की धर पकड़ कर उन्हें गिरफ़्तार कर अभियान स्तर पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसीक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री गुरुप्रसाद पराशर, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपिका शिंदे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री कुशल सिंह रावत की टीम को वाहन चोरी के प्रकरण में फरार दो आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।

▪️घटना का संक्षिप्त विवरण – फरियादी मुस्तफ़ा ख़ान की हनुमान पेट्रोल पंप से मोटरसाइकिल चोरी होने पर थाना देवासगेट में रिपोर्ट किया, रिपोर्ट पर से थाना देवासगेट के अप क्रं 82/24 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर, घटना स्थलों के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर विश्वासनीय मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए, मुखबिर की सूचना पर आरोपी अब्दुल सादिक पिता अब्दुल अली निवासी इंदौर को हीरामील की चाल तालाब के पास मय चोरी वाहन के साथ गिरफ़्तार किया।
गिरफ्तारशुदा आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ करते आरोपी द्वारा अन्य साथी आरोपी रैहान उर्फ रिहान पिता रफीक मेव निवासी MG रोड़ इंदौर की संलिप्तता होना बताया । आरोपी रिहान को निवास स्थल इंदौर से गिरफ्तार किया, गिरफ्तारशुदा आरोपियों से अपराध में चोरी गई मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ करते आरोपीगणों द्वारा पूर्व में थाना देवासगेट के अपराध क्रमांक 56/24 379 भादवि. में पार्किंग स्टैंड से चोरी गई होंडा एक्टिवा, थाना खाराकुँआ के अप.क्र. 104/24 379 भादवि. में चोरी करना स्वीकार किया, आरोपिगणो के कब्जे से तीन मोटरसायकल को जप्त कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया।

▪️जप्त मश्रुका –
दो मोटर सायकल
1. मोटरसायकल हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक MP13EV6066 कीमती 60000/-रू
2. ⁠हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक MP13FP1985 कीमती 50000/-रू
3. ⁠होंडा एक्टीवा 4G MP13ET5211 कीमती 50000/-रू
कुल कीमती 160,000/-रू

▪️सराहनीय भूमिका –
थाना प्रभारी कुशल सिंह रावत, सउनि रामेश्वर धानक, प्रआर 678 श्रीराम यादव, आंर. 1871 विशालमालवीय, आर. 1616 अ रविन्द पाटीदार, आर. 1229 सतीश तोमर, आर. मस्तराम धाकड की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।