भारत तिब्बत समन्वय संघ की दो दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन बैठक का आयोजन इंदौर में होगा

उज्जैन, भारत तिब्बत समन्वय संघ की दो दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन बैठक का आयोजन 29 व 30 जून 2024 को इंदौर में हो रहा है। बैठक की तैयारी को लेकर मालवा प्रांत के पदाधिकारियों की बैठक गत दिनों इंदौर में प्रांत अध्यक्ष श्री शिवेंद्र तिवारी की अध्यक्षता व संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रकाश रत्नापारखी व क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री भागीरथ कुमरावत के उपस्थिति में संपन्न हुई ।

यह जानकारी देते हुए भारत तिब्बत समन्वय संघ के नगर जिला अध्यक्ष श्री मयूर अग्रवाल व महामंत्री श्री राजेश व्यास ने बताया कि कैलाश मानसरोवर की मुक्ति व तिब्बत की स्वतंत्रता को लेकर भारत तिब्बत समन्वय संघ लगातार प्रयासरत है।और संघ द्वारा वर्ष में दो बार राष्ट्रीय चिंतन बैठक का आयोजन किया जाता है।आपने बताया कि इंदौर में आगामी 29 व 30 जून 2024 को राष्ट्रीय चिंतन बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक में पूरे देश के करीब 200 प्रतिनिधि भाग लेंगे बैठक की तैयारियों को लेकर विगत दिनों भारत तिब्बत समन्वय संघ के मालवा प्रांत अध्यक्ष श्री शिवेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।बैठक में संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रकाश रत्नापारखी और क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री भागीरथ कुमरावत ने उपस्थितजनों को मार्गदर्शन दिया। बैठक में प्रांत अध्यक्ष श्री शिवेंद्र तिवारी ने बैठक की तैयारी को लेकर विभिन्न समितियो का गठन भी किया तथा आगामी 9 जून को बैठक की तैयारी को लेकर केंद्रीय कार्यालय का शुभारंभ भी इंदौर में किया जाएगा। बैठक में श्री निर्माण सोलंकी श्री अवधेश जायसवाल श्री मनोज जोशी श्री देवेंद्र सोनोने श्रीमती आरती जयसवाल, श्रीमती शोभा गोस्वामी, श्रीमती ममता बैरागी, राजाभाऊ भदाने ,राजेश व्यास, विशाल शर्मा, प्रिंसिपल टोंगिया, संजय दुबे ,आनंद सिंह ठाकुर, अशोक राठौड़,नरेंद्र पवार आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक का संचालन प्रांत महामंत्री श्री निर्माण सोलंकी ने किया व आभार इंदौर के अध्यक्ष प्रिंसिपाल टोंगिया ने माना।