अब उज्जैन पुलिस की नज़र, शहर ग्राम और हर नुक्कड़ पर “UJJAIN EYE”

उज्जैन,माननीय मुख्यमंत्री महोदय के ‘सुरक्षित प्रदेश’ के संकल्प के अनुपालन में और पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के पालन में उज्जैन जिले में इस दिशा में नवाचार किया जाकर “ऑपरेशन उज्जैन आई” आरंभ किया जा रहा है, इस अभियान के तहत जिले के प्रत्येक थाना क्षेत्र को अधिकाधिक सीसीटीव्ही कैमरा सर्विलांस के अन्तर्गत लाए जाने के प्रयास किए जाएँगे।

इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के शहर/ग्रामीण थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि अपने थाना क्षेत्र के हाटस्पॉट चिन्हित कर लगातार लोगों से जनसंपर्क कर रहवासी एवम् औधोगिक क्षेत्र में चौपाल लगाकर लोगों को अपने घर के बाहर कैमरे लगाकर सुरक्षित शहर में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित कर लोगों को चौपाल संवाद के माध्यम से जिले में “UJJAIN EYE” नाम से अभियान के बारे में जनजागरूक करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये।

“उज्जैन आई” के तहत जिला उज्जैन के सभी थाना क्षेत्रों में मुख्य चौराहों सहित हर गली मोहल्ले के चौराहों पर जनसहयोग से सीसीटीव्ही कैमरे लगवाने की योजना है इसके साथ ही जनसामान्य को सुरक्षा का संकल्प दिलवा कर उनसे अपने प्रतिष्ठानों सहित अपने घरों में यथासंभव सीसीटीव्ही कैमरों को लगवाये जाने हेतु अपील की जाएगी। इन प्रयासों से निश्चित रूप से जिले में महिलाओं की सुरक्षा और अपराधियों की धरपकड़ को लेकर जनसामान्य भी जागरूक होगा।

महिलाओं, बालिकाओं एवं जन जन की सुरक्षा के लिये प्रतिबद्ध उज्जैन पुलिस द्वारा जिले में यह अभियान लगातार जारी रखा जाएगा।

उज्जैन पुलिस ‘एक कैमरा सुरक्षा के नाम’ के ध्येय वाक्य के साथ सभी समाजजनों से अपील करती है कि महिलाओं और जन जन की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किये जाने हेतु अपना अधिक से अधिक योगदान दें।
वर्तमान परिदृश्य में सीसीटीव्ही कैमरा सुरक्षा के लिहाज से आवश्यक होने के साथ-साथ ही बहुउपयोगी भी साबित हो रहा है, जनसामान्य, खासकर महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीव्ही कैमरे को कम लागत का चौकीदार कहा जा सकता है!