उज्जैन, गुरुद्वारा सुख सागर श्रीगंज उज्जैन के अध्यक्ष चरणजीत सिंह कालरा ने बताया कि सिख धर्म के पांचवे गुरु श्री गुरु अरजन देव जी के शहीदी दिवस पर 10 जून को प्रातः 9:00 से सुखमणि साहिब का पाठ किया जाएगा l तदुपरांत ज्ञानी जी द्वारा शबद कीर्तन एवं अरदास की जाएगी एवं प्रसाद का वितरण होगा दोपहर 12:00 बजे गुरु जी का अटूट लंगर होगा एवं छबील लगाई जाएगी l
सिख समाज के जत्थेदार सुरेंद्र सिंह अरोरा ने बताया कि श्री गुरु अरजनदेव जी गुरबाणी के अथाह भंडार थे l गुरुजी ने शबद कीर्तन और कथा का ऐसा प्रभाव चलाया की जिसमें सभी सराबोर हो गए इस शबद प्रवाह से परमात्मा- प्रेम का जो आत्मिक संगीत उत्पन्न हुआ उसने अमृत की तरह काम किया और निहाल कर दिया l
सिख समाज के संभागीय प्रवक्ता एस.एस.नारंग बताया कि श्री गुरु अरजन देव जी साहिब का नाम इतिहास में सूर्य की भांति सदैव चमकता रहेगा उन्होंने अपने नियमों अनुशासन, पंथ तथा धर्म के लिए जो शहीदी दी वह बेमिसाल है l दुनिया के किसी भी व्यक्ति ने आज तक इतने दुख ,कष्ट झेलकर राष्ट्र की खातिर देश, धर्म की खातिर शहीदी नहीं दी l इस तरह की शहीदी का जिक्र हमेशा श्री गुरु अरजन देव गुरु के साथ जुड़ा रहेगा !