कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने किया थाना प्रभारी बिरलाग्राम को निलंबित

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा प्रति 15 दिवस में शहर/देहात थानों की अपराध समीक्षा बैठक ली जाती है।
इसी तारतम्य में दिनांक 02.06.2024 को आयोजित अपराध समीक्षा बैठक के दौरान थाना बिरलाग्राम के लंबित अपराध, मर्ग, गुम इंसान, चालान माल, शिकायत एवं समंस वारंट आदि की समीक्षा करते थाना बिरलाग्राम का निराकरण संतोषजनक नहीं पाया गया। जिससे थाना प्रभारी बिरलाग्राम निरी. श्री दीनबन्धू सिंह तोमर को सुधार का अवसर प्रदान करते हुए कार्यवाही में सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया था।
इस संबंध में अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण-पूर्व) द्वारा भी निरी. श्री तोमर को कई बार मार्गदर्शन एवं समझाईश दी गयी, इसके उपरान्त भी थाना प्रभारी द्वारा कार्य में रूचि नहीं ली जाकर आचरण में कोई सुधार नहीं आया। पूर्व में थाना प्रभारी को जारी शोकॉज का भी समय-सीमा में उत्तर नहीं दिये जाने पर दिनांक 02 जून 2024 को अपराध समीक्षा बैठक में आज ही उत्तर स्टेनो शाखा में देने के लिये हेतु कहे जाने पर थाना प्रभारी द्वारा उत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया। जिससे दर्शित है कि थाना प्रभारी बिरलाग्राम को अपने उत्तर में कुछ नहीं कहना है।
थाना प्रभारी बिरलाग्राम श्री दीनबन्धू सिंह तोमर को आचरण में सुधार के पर्याप्त से भी अधिक अवसर दिये जाने के उपरान्त भी कार्यवाही में कोई रूचि नहीं लेने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा निर्देश दिए गए है की भविष्य में भी अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही व अनुशासन हीनता किए जाने पर निलंबन की कार्यवाही की जावेगी।