सूने मकान में ताला तोड़ कर चोरी करने वाले 03 आरोपियों को थाना नीलगांगा पुलिस ने किया गिरफ़्तार

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा उज्जैन शहर में हो रही नकबजनी की घटनाओं में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर मश्रुका बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया।

इसी क्रम में थाना नीलगंगा पर दिनांक 09.06.24 को फरियादिया कलाबती पति संग्राम सिंह तोमर उम्र 75 साल निवासी गली नं 09 शास्त्रीनगर उज्जैन द्वारा थाना नीलगांगा आकर रिपोर्ट दर्ज़ करवाई गई थीं कि फरियादिया अपना ईलाज करवाने इंदौर गई थी तो फरियादिया के घर पर कोई नहीं था तथा जब फरियादिया घर लौटी तो देखा कि घऱ का ताला टूटा हुआ है तथा घर में रखी सोने चांदी की रकम व नगदी गायब थी।
फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना नीलगंगा पुलिस द्वारा अपराध क्र. 241/24, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया । इसी तारतम्य में अति पुलिस अधीक्षक महोदय शहर ( पश्चिम ) उज्जैन श्री गुरूप्रसाद पाराशर के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग नानाखेडा उज्जैन श्रीमति श्वेता गुप्ता के नेतृत्व में थाना प्रभारी उनि. श्री यादवेन्द्र सिंह परिहार की टीम को 03 आरोपियों को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है ।

जप्ति मशरुका:–
सोने का टीका, सोने की कान की बाली, नगदी एवम् घटना में प्रयुक्त ई रिक्शा कुल कीमत 1,50,000/– जप्त किया गया।

आरोपी का विवरण :–
1. रवि उर्फ बटला पिता कैलाश वाडिया निवासी विष्णुपुरा उज्जैन
2. चंदन पिता रमेश दुबे निवासी शास्त्रीनगर उज्जैन
3. उदित पिता बाबूलाल अखंड निवासी विष्णुपुरा उज्जैन।

सराहनीय भूमिका :–
थाना प्रभारी श्री उनि. यादवेन्द्र सिंह परिहार, प्र.आर. 1246 राहुल कुशवाह, आर. दीपक दिनकर, आर. लोकेश प्रजापत एवम् सायबर सेल टीम उज्जैन की सराहनीय भूमिका रही।