उधना-छपरा के मध्‍य एक फेरा अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन, रतलाम मंडल के रतलाम एवं उज्‍जैन स्‍टेशनों पर ठहराव

उज्जैन, यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा उधना से छपरा के मध्‍य दोनों दिशाओं में एक-एक फेरा अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के रतलाम एवं उज्‍जैन स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

गाड़ी संख्‍या 09103 उधना छपरा अनारक्षित स्‍पेशल 13 जून, 2024 गुरुवार को उधना से 07.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(14.05/14.15) एवं उज्‍जैन(16.05/16.15) होते हुए 14 जून, 2024 शुक्रवार को 22.30 बजे छपरा पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09104 छपरा उधना अनारक्षित स्‍पेशल 15 जून, 2024 शनिवार को छपरा से 01.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्‍जैन(07.30/07.40, रविवार), रतलाम(09.50/10.00) होते हुए 16 जून, 2024 रविवार को 17.05 बजे उधना पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सूरत, भरुच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, उज्‍जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, वाराणसी, जौनपुर, शाहगंज, आजमगढ़, मऊ एवं बलिया स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में 20 स्‍लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे जो अनारक्षित रूप में चलेगी।