करेली, मध्य्प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे नमामि गंगे संवर्धन अभियान के तहत माँ नर्मदाजी का पावन घाट ब्रम्हांड घाट (बरमान) में साफ सफाई की गई।
करेली..मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड करेली जिला नरसिंहपुर के अंर्तगत सेक्टर आमगांव बड़ा क्रमांक 1 के द्वारा मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नमामि गंगे संवर्धन अभियान के तहत भगवान ब्रह्मा की तपोभूमि माँ नर्मदाजी का पावन घाट बरमान में जिला समन्वयक श्री जय नारायण जी शर्मा एवम ब्लॉक समन्वयक श्रीमती माधवी जी पाठक के कुशल मार्गदर्शन एवम सक्रिय नेतृत्व में 5 जून 2024 विश्व पर्यावरण दिवस से 16 जून 2024 गंगा दशहरा तक शासन द्वारा चलाये जा रहे विशेष जल गंगा संवर्धन अभियान के अंर्तगत जल संरचनाओं के निर्माण , उनका जीणोद्धार तथा उनकी मरम्मत , उनके पुनर्जीवन के जैसे पुनीत कार्यो जैसे नदी , तालाब , कुआ एवम बावड़ियों एवम अन्य जल स्रोतों की साफ सफाई नवीन जल संरक्षण संरचनाओं का निर्माण इत्यादि कार्य मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड करेली जिला नरसिंहपुर के अंर्तगत नवांकुर सखिमिलन महिलसंघ द्वारा माँ नर्मदाजी के बरमान घाट पर स्वच्छता एवम साफ सफाई की गई एवम लोगो को साफ सफाई और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया एवम इस अभियान के साथ साथ जल के मितव्ययिता पूर्ण उपयोग हेतु शपथ भी दिलाई गई।
माँ नर्मदाजी की शुद्धि , स्वच्छता एवम साफ सफाई अभियान में नवांकुर सखिमिलन महिलसंघ समन्वयक सौ.मीनू मण्डलोई , सुभाषवार्ड प्रस्फुटन समिति की सचिव पार्वती मेहरा , शारदा पटेल , गुड़िया , मुस्कान मेहरा , खुशी पटेल की उपस्थिति रही।