उज्जैन, मुम्बई से पधारे श्रद्धालु श्री पराग ठक्कर जो कि “” इजी केअर कंपनी “” के चैयरमैन भी हैं, श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन हेतु मंदिर पधारे . उन्होने श्री महाकाल महालोक का भ्रमण भी किया.
श्री ठक्कर मंदिर की व्यवस्थाओं से अत्यंत प्रसन्न हुए. उन्हें मन्दिर अधिकारी आर के तिवारी ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मन्दिर में निःशक्तजनों को निःशुल्क व्हीलचेयर से न सिर्फ दर्शन कराए जाते हैं बल्कि मन्दिर की ओर से व्हीलचेयर चालक के साथ ही निःशक्त जन श्रद्धालु के साथ एक केअर टेकर को भी जाने की अनुमति रहती है.
इससे श्री ठक्कर बहुत प्रभावित हुए व उन्होंने मुम्बई पंहुचकर ब्रांडेड क. की उच्च गुणवत्ता की पांच व्हीलचेयर मन्दिर भिजवाई, जो कि उनके प्रतिनिधि श्री हनिराम जी सिंघानिया द्वारा मन्दिर को सौँपी गई.
मन्दिर के सहा. प्राशसनिक अधिकारी आर. के. तिवारी ने उन्हें विधिवत रसीद प्रदान की व दानदाता के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया!