जल गंगा संवर्धन अभियान,सांसद, विधायक, निगम अध्यक्ष सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने की सरोवर की सफाई

उज्जैनः शासन निदेशानुसार 05 जून से 16 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत शहर की जल संरचनाओ के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु श्रमदान एवं गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है, इसी के तहत शुक्रवार को विक्रम सरोवर तालाब पर सांसद श्री अनिल फिरोजिया ,उज्जैन उत्तर विधायक श्री अनिल जैन कालुहेड़ा, निगम अध्यक्ष श्रीमति कलावती यादव, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के साथ ही उपस्थित जनप्रतिनिधियों, सजाजसेवी संस्थाओं तथा निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सफाई कार्य करते हुए श्रमदान किया गया।

तत्पश्चात उपस्थित सभी अतिथितयो एवं नागरिको द्वारा स्वच्छता की शपथ ली गई साथ ही पौधारोपण करते हुए हरियाली विकसित करने का संदेश दिया गया।


इस दौरान पार्षद श्रीमति आभा कुशवाह, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्री प्रेम कुमार सुमन, श्री मनोज मौर्य, श्रीमति आरती खेडेकर, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन सहित अधिकारी कर्मचारीगण एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।