करेली, दिनांक 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस से 16 जून गंगा दशहरा तक चलने वाले मध्यप्रदेश की जल गंगे सर्वर्धन अभियान के तहत कुओं , तालाबो , बावड़ियों एवम नदियो के संरक्षण के लिए चलाया जा रहा है इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज 16 जून गंगा दशहरा के पावन अवसर पर श्री माँ रेवा मंडल द्वारा स्थानीय भारद्वाज भवन में सुंदरकांड पाठ के साथ गंगा मैया के सुमधुर भजन गाये एवम प्रसादी के साथ चूड़ी बिंदी सुहाग का वितरण किया गया
,इस अवसर पर महिला एवम बाल विकास अधिकारी श्रीमती सुषमा वर्मा , नवांकुर सखिमिलन महिलसंघ समन्वयक सौ. मीनू मण्डलोई , सीमा गुप्ता , माया भारद्वाज ,बीना ओसवाल , मधु शर्मा, संजना जाट , किरण राजोरिया के साथ मण्डल के सदस्यों की उपस्थिति रही!