उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय में शनिवार, 15 जून को द्वितीय जिला स्तरीय कलारिपयट्टू प्रतियोगिता एवं प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसमें पूरे जिले से 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में जिले पधारे प्रतिभागियों उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कलारिपयट्टू संग मध्यप्रदेश महासचिव गजेंद्र सिंह राठौड़, कलारिपयट्टू संघ उज्जैन अध्यक्ष अक्षिता यादव, उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा चंदेल के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। कलारिपयट्टू संग उज्जैन के सचिव विशालसिंह सोलंकी ने बताया कि एक दिवसीय जिला स्तरीय कलारिपयट्टू प्रतियोगिता एवं प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें पूरे जिले से 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में जिले पधारे प्रतिभागियों उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह में सांसद अनिल फ़िरोज़िया, राजपाल सिंह सिसोदिया प्रदेश प्रवक्ता और डॉ. वीरेंद्र चावरे निदेशक एवं विभागाध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग डॉ. सपना बूँदीवाल, हरिराम राठौर, गोवर्धन राठौर, राकेश वर्मा, संदीप पैरेगी, भूपेन्द्र सिंह सिसोदिया, अनुराग जोशी सम्मिलित होकर युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कोच पवन पवार और विशाल राठौर, संदीप पैरेगी कोच की भूमिका निभाई। आभार विशाल सिंह सोलंकी ने माना।