उज्जैन: उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर के पांच सौ मीटर क्षेत्र में अब भवन अनुज्ञा मिलेगी इस पर नगर निगम ठोस कार्यवाही करने जा रही है।
यह निर्णय महापौर निवास पर एमआईसी कक्ष में भवन अधिकारियों एवं भवन निरिक्षकों की बैठक में महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता मे लिया गया। बैठक मे महापौर श्री टटवाल ने विगत दो वर्षो जितनी भवन अनुज्ञा दी गई है कि सुची तीन दिन मे उपलब्ध करवाने को कहा एवं कितने ऐसेे भवन है जो नक्शे के विपरित बने है उन पर क्या कार्यवाही की गई ह,ै कितने भवनो पर फायर एनओसी दी गई है, जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये गये। अवैध निर्माणों मे कितनो को नोटिस जारी किये गये हैं सूची उपलब्ध करवाये।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कहा कि शासन की मंशानुरूप नक्शा पास करवाने मे जनता को परेशानी न आये डीम्ड परमिशन अधिक से अधिक लाभान्वित हो। महापौर श्री टटवाल ने कहा कि नगर निगम फ्रीगंज पोर्च के मामले मे भी शीघ्र कार्यवाही करने जा रहा है पौर्च की परमिशन से आम जनता को फायदा होगा वही नगर निगम को राजस्व भी प्राप्त होगा।
बैठक मे एम आई सी सदस्य डॉ योगेश्वरी राठौर, उपायुक्त सुश्री कृतिका भीमावत एवं कन्सल्टेन्ट उपस्थित थे।