जल संरक्षण एवम पर्यावरण संरक्षण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई

करेली,मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड करेली जिला नरसिंहपुर के अंर्तगत सेक्टर आमगांव बड़ा क्रमांक 1 के द्वारा मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जल गंगे संवर्धन अभियान के तहत जिला समन्वयक श्री जय नारायण जी शर्मा एवम ब्लॉक समन्वयक

 

श्रीमती माधवी जी पाठक के कुशल मार्गदर्शन एवम सक्रिय नेतृत्व में 5 जून 2024 विश्व पर्यावरण दिवस से 16 जून 2024 गंगा दशहरा तक शासन द्वारा चलाये जा रहे विशेष जल गंगा संवर्धन अभियान को नरसिंहपुर जिला कलेक्टर महोदया शीतला पटले द्वारा निर्देश दिए गए है कि जब तक वर्षा नही होती तब तक जल गंगे अभियान को अनवरत चालू रखे इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड करेली जिला नरसिंहपुर के अंर्तगत नवांकुर सखिमिलन महिला संघ द्वारा स्थानीय मण्डलोई भवन में जल संरक्षण एवम पर्यावरण संरक्षण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें जय महाकाली गरबा मण्डल के बेटियों द्वारा जल संरक्षण एवम पर्यावरण संरक्षण के सन्देश के साथ बहोत सुंदर चित्रकारी के साथ सभी ने सुंदर एवम सन्देश वाहक स्लोगन भी लिखे है। इस प्रतियोगिता में आश्रिता नायक , रिदिमा कहार, सुमन,रिदिमा पटेल, खुशी पाठक , आद्या अग्रवाल , नव्या रघुवंशी , बेटू ,वंशिका कहार,इरा पाटिल, पलक कहार आराध्या ,हर्षिता यादव, पलक पटवा, मुस्कान मेहरा , खुशी पटेल की उपस्थिति रही।

 


नवांकुर सखिमिलन महिलसंघ समन्वयक सौ.मीनू मण्डलोई द्वारा प्रथम , द्वितीय एवम तृतीय इनाम के साथ सभी बेटियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।