निगम ने हटाएं नालों के ऊपर किए गए अतिक्रमण

उज्जैन, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार बारिश के पूर्व शहर के समस्त बड़े एवं छोटे नालों की सफाई का कार्य स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा किया जा रहा है इसी के साथ देखने में आ रहा है कि नालों के ऊपर तक गुमटियां ,हाथ ठेले एवं इत्यादि के माध्यम से अतिक्रमण किया गया है जिससे नालों की सफाई नहीं हो पाती है।
आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार जोन क्रमांक 4 अंतर्गत सिंधी कॉलोनी से बंगाली कॉलोनी तक नालों के ऊपर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही भवन निरीक्षक सौम्या चतुर्वेदी एवं नगर निगम रिमूवल गैंग द्वारा की गई। आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा समस्त झोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है की बारिश के पूर्व नालों के ऊपर से अवैध अतिक्रमण हटवाते हुए सफाई कार्य किया जाए जिससे बारिश के दौरान जल भराव की स्थिति निर्मित ना हो।