उज्जैन, दिनांक 19-6-24 को ज़िला मंडला निवासी महिला जो कि अपने पति के साथ इंदौर में नौकरी की तलाश में आयी थी ,इंदौर में मोबाइल खोने और परिचित के ना मिल पाने और नौकरी न मिलने पर वे दोनों उज्जैन पहुँचे ।उज्जैन में उनकी मुलाक़ात एक व्यक्ति से होती है जो दोनों को नौकरी दिलाने की बात कहकर अपने साथ मोटरसाइकल पर बैठाकर ग्राम ताजपुर के पास अपने खेत पर ले जाता है और उन्हें वहाँ चौकीदार की नौकरी देता है ।उनके खाने पीने और रहने की आवश्यक वस्तुए लेने के लिए वह व्यक्ति महिला को अकेले खेत पर स्थित कमरे पर छोड़ देता है और उसके पति को अपने साथ लेकर बाज़ार जाता है । उक्त व्यक्ति महिला के पति को जानबूझकर दूसरे स्थान पर छोड़ कर अपने एक दोस्त के साथ खेत पर वापस आ जाता है। महिला को कमरे में अकेला पाकर दोनों आरोपी महिला के साथ दुष्कर्म करते हैं ।
महिलामौक़ा मिलते ही कमरे की खिड़की से कूदकर भागती है , और थोड़ी दूरी पर स्थित खदान के लोगों से मदद माँगती है ,लोगों द्वारा तुरंत पवासा पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए पीड़िता को अपने संरक्षण में लिया गया ।जब पुलिस ने महिला से घटना के संबंध में जानकारी लेनी चाही तो महिला जो केवल अपनी क्षेत्रीय भाषा जानती है, घटना के बारे में कुछ भी नहीं बता पा रही थी और न ही पुलिस उसकी भाषा समझ पा रही थी ।तब थाना चिमन गंज के ASI दिनेश बरकड़े ने बड़ी सूझबूझ के साथ पीड़िता से उसकी भाषा में चर्चा कर घटना को समझा और उसकी जानकारी थाने को दी ।पुलिस द्वारा महिला को सुरक्षित कर उसके पति को ढूंढॉ और महिला को उसके सुपुर्द किया ,पुलिस ने घटना के संबंध में घटना स्थल और आस पास के क्षेत्रों में पूरी रात मेहनत कर आस पास रहने वाले व्यक्तियों,खदानों पर काम करने वाले लोगों,खेतों में काम करने वाले लोगों को तलाशा और संदेहीयो की जानकारी एकत्रित कर महिला से उसकी पुष्टि कराई और आरोपियों को चंद घंटो में गिरफ़्तार किया।
महिला एवं उसके पति के पास आवश्यक वस्तुएं भी नहीं थी, उज्जैन पुलिस द्वारा मानवीयता दिखाते हुए महिला एवं उसके पति को दैनिक जीवन में लगने वाली आवश्यक वस्तुएँ उपलब्ध कराई गई ।
उज्जैन पुलिस द्वारा पीड़िता एवं उसके पति को रोज़गार हासिल करने में सहायता की जाएगी या वो अगर घर जाना चाहे तो उसकी भी व्यवस्था की जाएगी ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत राठौर के नेतृत्व में आरोपीयो की गिरफ़्तारी में अनुविभागीय अधिकारी तराना भविष्य भास्कर ,सीएसपी जीवजीगंज सुमित अग्रवाल
TI रमेश कलथिया ,Ti हितेश पाटिल ,एसआई रवींद्र कटारे
एसआई नीतेश मीथोरा ,उनि प्रियंका नायक,SI हरिराम अंगोरिया ,Asi दिनेश वरखड़े एमएस अलावा,परमानंद सिंह , सीताराम भूरिया HC मुकेश झाला ,दिनेशसिंह बेस
आशुतोष नागर, महेश सिंह बैस
,अनिल पाल,ज्ञानसिंहहिमांशु सारंगे,आर. अर्जुन जाटव,राजेश गयंद ,एचसी विनोद ठाकुर
आर. कालीचरण,ब्रजेंद्र भारती
प्रकाश मेहता ,नितेश ,अजय तिवारी,अमरदीप भदौरिया
,दीपक अफीनिया,सै नारायण
सै जमील ,सै बाबूलाल ,रशीद
सै चन्दन सिंह ,चालक प्रदीप की विशेष भूमिका रही है ।