उज्जैन। शा. ज्ञानोदय विद्यालय लालपुर उज्जैन में स्कूल चले हम 2024 अंतर्गत भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उज्जैन शहर के पुलिस कप्तान (एसपी) श्री प्रदीप शर्मा रहे। कार्यक्रम के दौरान एसपी श्री शर्मा ने अपने अनुभव बच्चो के बीच जमीन पर बैठकर साथ बांटे और उन्होने अपने जीवन के बचपन से लेकर नौकरी में आने तक के सफर को विस्तार से बच्चों को बताया।
उन्होने कहा की ‘यह जरूरी नहीं की आप पहले से कुछ सोचकर बने पर जो भी बनना हो उस पर अपना फोकस रखे और जीवन को समय प्रबंधन में बांधकर रखें । क्योकि समय पर किया गया कार्य ही सफलता दिलवाता है, साथ ही उन्होने यह भी बताया कि उन्होने अपने जीवन काल में कई तरह की नौकरी की परंतु उन्हें पुलिस की नौकरी करके ही ठहराव मिला, साथ ही उन्होने अपने उद्बोधन के अंत में कहा कि आप को जीवन में रोज एक अच्छा काम जरूर करना चाहिए और किसी दिन कोई अच्छा काम नही कर पाए तो अगले दिन दो अच्छे काम कर उसकी भरपाई करे।
कार्यक्रम का संचालन संस्था की अकादमिक प्रभारी श्रीमती संध्या शर्मा एंव पीटीआई श्रीमती साधन सक्सेना ने किया, स्वागत भाषण संस्था प्राचार्य श्री लोकेन्द्र वि. शास्त्री द्वारा दिया गया, स्वागत गीत को आवाज संस्था की श्रीमती मोना बांगर और श्रीमती रीता सोनी ने दी और श्री विरेन्द्र कुमार सुमन द्वारा अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया।