उज्जैनः शहर में जलापूर्ति हेतु मुख्य केंद्र गंभीर बांध अपनी पूर्ण क्षमता के साथ लबालब हो साथ ही उत्तम वर्षा की कॉमना के लिए अंबोदिया ग्राम गंभीर बांध पर स्थित भगवान बिल्केश्वर महादेव का महापौर श्री मुकेश टटवाल, जलकार्य समिति प्रभारी श्री प्रकाश शर्मा एवं अधिकारियों द्वारा जलाभिषेक करते हुए पूजन अर्चन किया गया।
महापौर श्री टटवाल द्वारा कहा गया की गंभीर बांध अपनी पूर्ण क्षमता के साथ भराने पर समस्त जनप्रतिनिधियों के साथ पुनः भगवान का अभिषेक करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।
इस दौरान पीएचई के कार्यपालन यंत्री श्री एनके भास्कर,सहायक यंत्री श्री राजीव शुक्ला उपस्थित रहे।