उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा दिनांक 21-6-24 को थाना माधव नगर क्षेत्र में हुई बालिका के अपहरण की घटना में त्वरित कार्यवाही करने व आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में थाना माधव नगर पुलिस टीम को युवती का अपहरण करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने व युवती को सकुशल दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त हुई है।
▪️घटना का विवरण –
दिनांक 21.06.24 को आवेदिका ने रिपोर्ट की कि वह अपनी बड़ी बहन के साथ स्कूटी से परीक्षा देने विक्रम विश्वविद्यालय गई थी,परीक्षा खत्म होने के बाद वे दोनो स्कुटी से दोपहर करीब 12.30 बजे घर लौट रहे थे,सलुजा नर्सिंग होम के पास पहुंचे की हमारे पीछे से एक सिल्वर रंग की मारुती इक्को कार ओवरटेक करते हुए हमारी स्कूटी के सामने आकर खड़ी हो गई और उसमें बैठे युवक ने दीदी को गाड़ी से उतरकर जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया। उक्त रिपोर्ट पर से थाना माधवनगर पर अपराध क्रमांक 347/21.06.24 का दर्ज कर जांच में लिया गया।
▪️पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही –
उक्त घटना को गंभीरता से लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री गुरु प्रसाद पाराशर , नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपिका शिंदे के मार्गदर्शन में थाना माधवनगर पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल सहित अन्य स्थानों के सीसीटीवी फूटेज चेक किए गए व वाहन के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई ।
घटना में शामिल आरोपियों की तलाश उनके घर व हर संभावित स्थानों पर की गई,रिश्तेदारों मित्रों एवं सहपाठीयो से भी पूछताछ की गई ।
प्राप्त जानकारी के आधार पर शाजापुर में दबिश देकर अपहर्ता को सकुशल दस्तयाब किया गया एवं आरोपी आदर्श पाटीदार गिरफ़्तार किया गया । घटना में साथ देने वाले आदर्श के मित्र गोविंद जो उसके साथ वाहन चलाकर उज्जैन आया था और आरोपी अजय जिसके द्वारा बालिका की रेकी की गई एवं फ़र्ज़ी नंबर प्लेट बनवाई गई उसे भी गिरफ़्तार किया गया है।
आरोपियों से घटना में प्रयुक्त ईको कार MP09 DG 3143 जो ग़लत नंबर प्लेट है को भी ज़ब्त किया गया है ।आरोपी अपहर्ता से विवाह करना चाहता था इसलिए घटना को अंजाम दिया था। आरोपी को संरक्षण देने वाले शाजापुर निवासी साथियों की तलाश जारी ।
प्रकरण में धारा 366,482,201,120 भादवि का ईजाफा किया गया है।
▪️गिरफ्तार आरोपियों का विवरण –
1.मुख्य आरोपी आदर्श उर्फ शुभम पिता रमेश चंद्र नायक उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम इटावा तराना हाल ग्राम कनार्दी तराना उज्जैन
2.अजय पिता गौरीशंकर पाटीदार उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम कनार्दी थाना तराना उज्जैन
3.गोविंद पिता लक्ष्मी नारायण पाटीदार उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कनार्दी थाना तराना उज्जैन,
▪️सराहनीय भूमिका–
थाना प्रभारी श्री राकेश कुमार भारती, उनि सालगराम चौहान, उनि शशिकांत गौतम, सउनि संतोष राव, प्र आर संदीप सिंह, आर अमर, आर संजय बीजापारी, महिला आर प्रतिभा की मुख्य भूमिका रही।